सरदार पटेल की जयंती पर रामगढ़ में मनाया गया वॉक फॉर यूनिटी एंड इंटीग्रिटी
रामगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को रामगढ़ जिले में वॉक फॉर यूनिटी एंड इंटीग्रिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एकता और अखंडता के संदेश के साथ जिलेभर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
डीसी-एसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
रामगढ़ डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार और अन्य वरीय अधिकारियों ने सबसे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डीसी ने कहा कि सरदार पटेल की दृढ़ इच्छा शक्ति और दूरदर्शिता ने देश को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में एकता और ईमानदारी को अपनाने का आह्वान किया।
पीवीयूएनएल में भी हुआ आयोजन
राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के टाउनशिप परिसर में भी वॉक फॉर यूनिटी एंड इंटीग्रिटी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और उनके परिवारजनों में राष्ट्रीय एकता, पारदर्शिता और नैतिक आचरण की भावना को सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम की अगुवाई सीईओ ए.के. सहगल ने की। उनके साथ जीएम अनुपम मुखर्जी, विष्णु दत्ता दाश, ओ.पी. सोलंकी, संगीता दाश, स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रेनू सहगल और पीवीयूएनएल के कमांडेंट व जवान मौजूद रहे।
एकता प्रतिज्ञा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत एकता प्रतिज्ञा से हुई, जिसमें सभी ने जीवन के हर क्षेत्र में एकता, सत्यनिष्ठा और सतर्कता की भावना बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सीईओ ए.के. सहगल ने कहा कि “संगठन में सतर्कता, एकता और नैतिक जिम्मेदारी की संस्कृति ही प्रगति की आधारशिला है।”


 
                                    