Thu, Jan 16, 2025
15 C
Gurgaon

ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में मिला-जुला कारोबार

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट से आज कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले सत्र के दौरान मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स आज फिलहाल मामूली गिरावट के साथ कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। वहीं एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार हो रहा है।

अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार उतार चढ़ाव होता रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मिले-जुले परिणाम के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ 5,836.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके विपरीत नैस्डेक ने 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,087.82 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 42,289.18 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है।

यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.30 प्रतिशत टूट कर 8,224.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने भी 0.30 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,408.64 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,132.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है। एशिया के 9 बाजारों में से 6 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 3 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए हैं। निक्केई इंडेक्स आज जोरदार गिरावट का शिकार हो गया है। फिलहाल ये सूचकांक 857.09 अंक यानी 2.19 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 38,333.31 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 0.06 प्रतिशत फिसल कर 3,789.32 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.02 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट के साथ 1,354.11 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 0.43 प्रतिशत की मजबूती के साथ 23,229.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह कोस्पी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत उछल कर 2,494.43 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में आज जोरदार तेजी नजर आ रही है। फिलहाल ये सूचकांक 1.72 प्रतिशत की छलांग लगा कर 3,216 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 272.31 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की मजबूती के साथ 19,146.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 207.33 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,695.66 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 7,017.53 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img