Thu, Mar 13, 2025
20 C
Gurgaon

चलती बस में हथियार के बल पर पश्चिम बंगाल के व्यापारी से हुए लूट मामले में दो गिरफ्तार

अररिया 12 मार्च(हि.स.)। अररिया नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुसियारगांव के समीप बस में सवार पश्चिम बंगाल के व्यवसायी समरुल शेख से बाइक सवार दो बदमाशों के द्वारा 28 फरवरी को ढाई लाख रुपये के हुए लूटकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है।मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों को दो देशी कट्टा,दो कारतूस,घटना में प्रयुक्त दोनों बाइक,लूट के रकम में से 28 सौ रुपये बरामद किया है।बुधवार को एसपी अंजनी कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की शाम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के नौदा के रहने वाले व्यापारी समेरुल शेख पिता कियामत शेख से ढाई लाख रुपये की लूट हुई थी।रानीगंज से पैसों की वसूली कर बस से जा रहे थे। दो बाइक से पीछा कर अज्ञात बदमाशों ने कुसियारगांव के समीप बस में सवार होकर व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट काे लेकर अररिया थाना में मामला दर्ज किया गया।

एसपी ने बताया कि कांड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए रुपये की बरामदगी के लिए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम ने नगर परिषद के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी के फुटेज के साथ तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस घटना में शामिल 35 वर्षीय मो. शमशुल पिता मो. जलील और 25 वर्षीय मो. हसाम पिता- मो. मामूल को गिरफ्तार किया।दोनों सुपौल के जदिया थाना क्षेत्र के फुलकाहा का रहने वाला है।गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा,दो कारतूस के साथ घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और लूट की रकम में से-26 सौ रुपया बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है। घटना में शामिल अन्य बदमाशों की शिनाख्त की बात करते हुए एसपी ने गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories