📌 पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया तेज
पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत निर्वाचन आयोग ने अचिह्नित मतदाताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार से 20 लाख और मतदाताओं को सुनवाई का नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
📊 अब तक 30 लाख से ज्यादा मतदाताओं को नोटिस
वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार,
- सोमवार को 10 लाख
- मंगलवार को 20 लाख
कुल मिलाकर अब तक 30 लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस भेजे जा चुके हैं। पहले चरण में करीब 32 लाख अचिह्नित मतदाताओं की सुनवाई की जाएगी।
🧾 क्यों भेजा जा रहा है नोटिस?
यह सुनवाई उन मतदाताओं के लिए रखी गई है, जो
वर्ष 2002 की मतदाता सूची में अपना या अपने परिवार का नाम साबित नहीं कर पाए हैं।
ऐसे मतदाताओं को अपनी नागरिकता और मतदाता पात्रता से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
🏫 कहां होगी सुनवाई?
सुनवाई का आयोजन निम्न स्थानों पर किया जाएगा –
- जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय
- उपविभागीय मजिस्ट्रेट कार्यालय
- विभिन्न सरकारी विभाग
- स्कूल और कॉलेज
👁️🗨️ निगरानी के लिए 4500 माइक्रो ऑब्जर्वर
इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिए करीब 4,500 सूक्ष्म पर्यवेक्षक (Micro Observers) नियुक्त किए गए हैं।
इनका प्रशिक्षण बुधवार को कोलकाता के नजरुल मंच में दो सत्रों में कराया जाएगा।
🗳️ पारदर्शी चुनाव की ओर बड़ा कदम
निर्वाचन आयोग का कहना है कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची को शुद्ध और निष्पक्ष बनाने के लिए जरूरी है, ताकि भविष्य के चुनावों में किसी भी प्रकार की फर्जी या डुप्लीकेट एंट्री न रहे।




