मीरजापुर, 21 मार्च (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र के कुसियरा गांव में गुरुवार रात बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गेंहू के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते एक बिस्सा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीणों ने तत्काल पावर हाउस को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराई और खेत की अन्य फसल काटकर आग को फैलने से रोका।
गांव के किसान बाबूलाल उर्फ बब्बू कहार के खेत के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरा था। अचानक तार टूटकर गिर गया। शॉर्ट सर्किट से खेत में आग लग गई। जैसे ही आग की लपटें उठीं, ग्रामीण सतर्क हो गए और बाल्टी व घड़ों से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ा नुकसान होने से बच गया, वरना आग अन्य खेतों तक भी फैल सकती थी।
किसान बाबूलाल का कहना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण उनकी एक बिस्सा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। उन्होंने तहसील प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि उनकी फसल के नुकसान की भरपाई हो सके। गांव के अन्य किसानों ने भी बिजली विभाग से हाईटेंशन तारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।