मुरादाबाद, 15 अक्टूबर (हि.स.)। सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान में बुधवार को वाइट केन दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान 12 लाभार्थियों को डॉ. वीनू मान द्वारा वाइट केन प्रदान की गई।
संस्थान की वाइस चेयरपर्सन डॉ. आशी खुराना ने कहा कि यह दिवस दिव्यांगों के आत्मसम्मान और जागरूकता के लिए मनाया जाता है, ताकि वे समाज में स्वतंत्र और सम्मानजनक जीवन जी सकें। उन्होंने कहा, “हर व्यक्ति को यह समझना चाहिए कि दिव्यांग लोग भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें समान अवसर मिलने चाहिए।”
कार्यक्रम में डॉ. मयंक, डॉ. रुहीन, डॉ. इशा और डॉ. हिमांशु भी उपस्थित रहे।
लाभार्थी विनोद ने कहा कि “यह छड़ी मेरा सहारा है, जो मुझे न केवल सुरक्षा देती है बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाती है।” वहीं सुमित ने बताया कि “वाइट केन के सेंसर की मदद से अब सड़क पर चलना आसान हो गया है और लोग भी सहयोग करने लगते हैं।”