ग्रामीणों ने लगाया जामहमीरपुर, 04 मार्च (हि.स.)। बिवार थाना क्षेत्र के न्यूरिया गांव निवासी एक पुत्र अपनी मां को लेकर घर आ रहा था तभी वह वाहन दुर्घटना का शिकार हो गये और इलाज के दौरान कानपुर में सुबह मंगलवार को मां की मौत हो गई। शव घर आने पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर तहसीलदार ने दुर्घटना बीमा का लाभ दिए जाने की घोषणा करने के बाद बड़ी मुश्किल से जाम खुलवाया, और पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया।
न्यूरिया गांव निवासी निवासी नंदू कुशवाहा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पुत्र शिवशंकर कुशवाहा अपनी मां रत्ती कुशवाहा (50) को इमलिया से साइकिल लेकर अपने घर न्यूरिया आ रहा था तभी न्यूरिया के पहले सीएनजी ऑटो ने टक्कर मार दी । जिससे साइकिल सवार की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। पारिवारिक जन इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए जहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया । कानपुर में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। घटना से आक्रोशित पारिवारिक लोगों ने दोपहर शव घर आने के बाद मौदहा मुस्करा रोड में शव रखकर रोड जाम कर दिया ।
जाम की सूचना पर धर्मेंद्र कुमार इंस्पेक्टर बिवांर,सत्य प्रकाश वर्मा व वीरपाल सिंह नायब तहसीलदार, श्वेता सिंह लेखपाल ने पहुंच कर परिजनों को समझाया। हालांकि इस दौरान मृतिका के परिजन कुन्हेटा पुलिस चौकी प्रभारी की कार्यप्रणाली से नाखुश नजर आए। काफी मशक्कत के बाद 5 लाख किसान दुर्घटना बीमा दिलाए जाने का आश्वासन के बाद जाम खुलवाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।