झांसी, 21 मार्च (हि.स.)। जिले में कोतवाली थाना अंतर्गत पति और पुरुष मित्र (प्रेमी) के साथ शराब पार्टी में विवाद के बाद महिला की घोंटकर हत्या कर दी गई। बेडरूम का गेट न खुलने पर बच्चों ने महिला किराएदार को जानकारी। किराएदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर महिला की लाश मिली। पुलिस ने पति और प्रेमी काे गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी गेट बाहर मोहल्ले में रविंद्र अहिरवार अपनी पत्नी संगीता(36), बेटी एंजल (14) और 9 साल के बेटे के साथ रहते हैं। पूछताछ में पता चला कि इनके घर पर गुरुवार देर शाम संगीता का तथाकथित प्रेमी रोहित वाल्मीकि शराब लेकर पहुंचा। घर में महिला का पति रविंद्र भी मौजूद था। महिला ने दोनों बच्चों को दूसरे कमरे में भेज कर पति रविंद्र और रोहित के साथ बेडरूम में जाकर शराब पी। करीब एक घंटे बाद किसी बात को लेकर तीनों में विवाद हो गया। पति और उसके प्रेमी ने महिला की पिटाई के बाद गला घोंट कर हत्या कर दी।
इसकी सूचना उनके मकान की दूसरी मंजिल में रहने वाले किराएदार शंकुतला ने डायल 112 पर काॅल कर दी। माैके पर पुलिस फाेर्स पहुंचा और बेडरूम का दरवाजा खुलवाकर अंदर गई ताे महिला की लाश पड़ी मिली। वहीं मृतक महिला का पति और प्रेमी दाेनाें काे उसी कमरे से पकड़ लिया गया। दाेनाें काफी नशे में थे और कमरे से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि मृतक महिला की आंख और गले पर चोट के निशान मिले हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि जोर जबर्दस्ती भी की गई है। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद माैत का कारण स्पष्ट हाे सकेगा। परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर का इंतजार था।