फतेहाबाद, 18 मई (हि.स.)। शहर की सुंदर नगर निवासी एक महिला को टास्क पूरा कर पैसे कमाने का लालच देकर साइबरठगों द्वारा उससे दो लाख 83 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। इस बारे पीडि़त महिला के पति की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने रविवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में ढाणी धारनियां रोड, बड़ोपल निवासी अजय कुमार ने कहा है कि वह अब फतेहाबाद के सुंदर नगर में रहता है और माइक्रो फाइनेंस कंपनी में ग्रुप लोन का काम करता है। उसकी पत्नी सुनीता हाउसवाइफ है। छह मई को उसकी पत्नी के फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया। उसने अपनी बातों में उलझा कर सुनीता का टेलीग्राम पर सुनीता बिश्नोई के नाम से अकाउंट बनवाया। उसके बाद उसकी पत्नी से इन्वेस्टमेंट के नाम से उसके सेंट्रल बैंक के खाते से दो हजार रुपए स्कैनर पर डलवा लिए। कुछ समय बाद ही 2800 रुपए वापस भेज दिए और इस तरह टेलीग्राम पर बात करके विश्वास बना लिया। अजय ने बताया कि इस तरह टेलीग्राम पर टास्क कम्पलीट करने के लिए छह मई से नौ मई तक उसकी पत्नी के सेंट्रल बैंक व ग्रामीण बैंक के खातों से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के जरिए दो लाख 83 हजार रुपए डलवा लिए। इसके बाद पैसे वापिस मांगने पर और ज्यादा पैसों की मांग शुरू कर दी गई। इस पर उसे आभास हुआ कि उनके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उसने पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दी। अब पुलिस के पास बयान दर्ज होने के बाद साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
Popular Categories




