प्रयागराज, 12 मार्च (हि.स.)। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव में बुधवार को एक विवाहिता रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाई गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गांजा गांव निवासी मधू सिंह (35) पत्नी विकास सिंह की बुधवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मायके वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई। मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।