मुंबई, 23 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जगह बना ली है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को बारिश से प्रभावित मैच में डीएलएस पद्धति के तहत 53 रनों से मात दी।
मंधाना-प्रतिका की धमाकेदार साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर में तीन विकेट खोकर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
ओपनर स्मृति मंधाना ने 95 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रन बनाए, जबकि युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने 134 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों के साथ 122 रन की शानदार पारी खेली।
दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
न्यूजीलैंड का संघर्ष
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को 44 ओवरों में 325 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन टीम 271 रन ही बना सकी।
ब्रूक हॉलिडे (81 रन) और इसाबेल गेज (नाबाद 65 रन) ने कुछ संघर्ष जरूर दिखाया, पर बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके।
भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी
भारत की ओर से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने दो-दो विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, श्री चरणी और प्रतिका रावल को एक-एक सफलता मिली।
टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा
इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मंधाना और प्रतिका की शतकीय पारियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। कप्तान के शानदार नेतृत्व में टीम इंडिया अब विश्व कप खिताब की मजबूत दावेदार बनकर उभरी है।




