—राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अफसरों ने भी की भागीदारी
वाराणसी, 22 मार्च (हि.स.)। विश्व जल दिवस पर शनिवार को श्री संकट मोचन फाउंडेशन व मदर्स फॉर मदर के संयुक्त तत्वावधान में अविरल और निर्मल गंगा के लिए आयोजित रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन में युवाओं ने पूरे उत्साह से दौड़ लगाई। डाउन स्ट्रीम भैंसासुर घाट ( राजघाट) से अप स्ट्रीम तुलसीघाट तक लगभग 06 किमी की दूरी की मैराथन दौड़ में प्रदेश के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल सहित शहर के विशिष्ट जनों ने भी भागीदारी की।
मैराथन दौड़ के लिए भैंसासुर घाट से लगायत तुलसीघाट तक कुल छह किमी के अंतराल पर सात स्पॉट भैंसासुर घाट (राजघाट आरंभ स्थल), मच्छोदरी कम्पोजिट विद्यालय, मैदागिन चौराहा, कोतवाली थाना चौक, जंगमबाड़ी मठ, होटल शिवाय ( शिवाला), तुलसीघाट ( समाप्ति स्थल ) बनाए गए थे। इन स्टालों पर फाउंडेशन के वालेंटियर अल्पाहार के साथ उपस्थित रहे। राज्यमंत्री डाॅ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बताया कि विश्व जल दिवस पर संकट मोचन फाउंडेशन की ओर से 06 किमी दूरी का मैराथन दौड़ आयोजित किया गया। मां गंगा और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ जल की महत्ता को बताने के लिए दौड़ का आयोजन हुआ। इसके पहले विश्व जल दिवस पर संकटमोचन फाउंडेशन ने पूर्व में विशाल मानव श्रृंखला बनाकर जनता को गंगा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया है। इस वर्ष पूरे नगर की जनता को जोड़ने के लिए पिछले वर्षों तक गंगा किनारे हो रहे कार्यक्रम को सड़क मार्ग पर लाया गया।
श्री संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि रन फॉर क्लीन गंगा का उद्देश्य गंगा प्रदूषण मुक्ति के लिए जन जागरूकता के लिए पूरे नगर को जोड़ना है। गंगा प्रदूषण निवारण व स्वच्छता के लिए यह संकट मोचन फाउंडेशन 1997 से गंगा के घाटों को स्पर्श करते हुए असि घाट से वरुणा संगम तक मानव श्रृंखला बनाकर जनता को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करती आ रही है। उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ में महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आए विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दौड़ में भाग लेने वालों को रन फॉर क्लीन गंगा का प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।