🚨 यमुनानगर में दर्दनाक हादसा
Yamunanagar Child Death की घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश फैल गया।
छत से गिरकर घायल हुए डेढ़ साल के मासूम की शुक्रवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
🧒 छत से गिरा मासूम
रूपनगर निवासी घनश्याम के अनुसार, उनका डेढ़ साल का बेटा देव अपने पांच वर्षीय भाई रुद्र के साथ घर की छत पर खेल रहा था।
खेलते समय देव लगभग 14 फुट नीचे सिर के बल गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी।
🏥 अस्पताल में इलाज
परिजन पहले बच्चे को स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर बताकर उसे सेक्टर-17 स्थित जिंदल अस्पताल रेफर किया गया।
परिजनों का कहना है कि भर्ती के समय बच्चा बात कर रहा था, लेकिन अस्पताल ने उसकी गंभीर स्थिति को सही ढंग से नहीं समझा।
⚠️ लापरवाही का आरोप
परिवार ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने कई घंटों तक कोई ठोस इलाज या जानकारी नहीं दी।
शाम को वेंटिलेटर की बात कही गई और कुछ देर बाद बच्चे की मौत की सूचना दे दी गई।
👨⚕️ अस्पताल का पक्ष
जिंदल अस्पताल के निदेशक डॉ. योगेश जिंदल ने कहा कि बच्चे की हालत शुरू से बेहद नाजुक थी।
सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
🚔 पुलिस मौके पर
हंगामे की सूचना पर सेक्टर-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
फिलहाल परिजनों की ओर से कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।




