– तन का संतुलन, मन का बल, निलय और ज्योति करेंगे देश में हलचल- राष्ट्रीय मंच पर कदम, लक्ष्य स्वस्थ भारत का सपना- मीरजापुर, 27 मई (हि.स.)। जब सांसों की लय में ऊर्जा बहती है और तन-मन एक होकर चेतना से जुड़ता है, तब जन्म होता है योग के चमत्कार का। मंगलवार को लखनऊ के जुबिली इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2025 के मंच पर यही चमत्कार दोहराएंगे विंध्याचल मंडल के मीरजापुर जिले के होनहार छात्र निलय दुबे और ज्योति वर्मा। यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, ये है आत्म-अनुशासन का उत्सव है। जब मंच पर आसन होंगे तो हर मुड़ती नस के साथ दिखेगा स्वस्थ, संतुलित और सशक्त भारत का सपना।योग की विविध विधाओं में चयनित प्रतिभागी छात्र न सिर्फ अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि अपने दृढ़ संकल्प और अभ्यास से देशभर के प्रतिभागियों के बीच खास पहचान बनाने का प्रयास करेंगे। चयनित प्रतिभागी महुवरिया स्थित राजकीय इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र निलय दुबे व आर्यकन्या इंटर कालेज की कक्षा नौ की छात्रा ज्योति वर्मा योग के माध्यम से अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। इनके साथ किसान इंटर कालेज की छात्रा खुशबू भी जाएगी, जो संरक्षित रहेगी। वहीं आदर्श इंटर कालेज के राजपति सिंह टीम मैनेजर होंगे।संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल ने प्रतियोगिता की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ी है। प्रतिभागियों को योग-प्रशिक्षण, यात्रा सुविधा और सभी जरूरी सामग्री पहले से उपलब्ध करा दी गई है। सोमवार की रात प्रतिभागी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि योग को उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगा।
Popular Categories