यंग एलेवन क्रिकेट क्लब बने एलीट ग्रुप विजेता
पूर्वी चंपारण, 16 सितंबर – ईस्ट चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (ICDCA) के तत्वावधान में आयोजित स्व. सत्यदेव प्रसाद स्मृति जिला क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में यंग एलेवन क्रिकेट क्लब ने स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब मोतिहारी को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
फाइनल मुकाबला का सार
ग्राउंड-2 पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की टीम 75/10 (17.1 ओवर) के स्कोर पर सिमट गई। टीम की ओर से गोपी ने 36 रन, निशांत ने 14 रन और चाहत ने 12 रन बनाए। यंग एलेवन की ओर से गेंदबाजी में फैसल और आनंद ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में यंग एलेवन की टीम ने सिर्फ 6.1 ओवर में 78/0 का स्कोर बनाते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज यूसुफ ने 46 और आशुतोष ने 29 नाबाद रन बनाए। मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए फैसल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पुरस्कार वितरण और आगामी कार्यक्रम
मैच समाप्ति के बाद ए डिवीजन, बी डिवीजन और एलीट ग्रुप विजेताओं को कप और मोमेंटो वितरण किया गया। आगामी 17 सितंबर को गांधी मैदान मोतिहारी में सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत महिला क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। इस मैच में राज्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी भाग लेंगी।
उपस्थिति और सहयोग
इस मौके पर बीसीए गवरनिंग काउंसिल कन्वेनर, ICDCA सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद, खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन सहित अन्य अधिकारी और क्लब सदस्य उपस्थित रहे।