Sat, Mar 22, 2025
23 C
Gurgaon

पंजाब के किसान की फसल खराब हुई तो फतेहाबाद में की आत्महत्या, चार पर केस दर्ज

फतेहाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। पंजाब के एक युवा किसान द्वारा जाखल क्षेत्र के कुदनी हैड पर नहर में कूदकर आत्महत्या करने के मामले में जाखल पुलिस ने गुरुवार को चार किसानों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतक की मां का आरोप है कि आरोपियों ने उनके खेत में पानी भरकर उनकी गेहूं की फसल खराब कर दी और बाद में उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसी से परेशान होकर उसके लडक़े ने नहर में कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के मानसा जिले के गांव कुलरियां निवासी महिला गुरमेल कौर ने कहा है कि उनके पास नौ एकड़ जमीन है। उसका लडक़ा जसप्रीत खुद खेती करता था और अब गेहूं की बिजाई की हुई है। महिला ने कहा कि गत दिवस बलदेव सिंह, अमरीक, बिकर सिंह, लखविन्द्र सिंह निवासी कुलरियां ने उनके तीन किले गेहूं के खेत में अपने नलकूप से पानी भर दिया जिस कारण उनकी गेहूं की फसल खराब हो गई थी। इस पर जसप्रीत सिंह ने कुलरियां पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस पर चौकी में बलदेव सिंह, अमरीक सिंह, बीकर सिंह व लखविन्द्र सिंह ने नुकसान का हर्जाना देने की बात कही। इसके बाद सभी लोग उसके घर आ गए और कहा कि वह कहीं भी शिकायत कर लें, वह उसके नुकसान की भरपाई नहीं करेंगे बल्कि बाकी खेत में भी पानी भरकर उसकी फसल खराब कर देंगे। इसके बाद इन लोगों ने जसप्रीत व उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। महिला गुरमेल कौर ने कहा कि इसके बाद उसे उसका लडक़ा जसप्रीत सिंह व उसका परिवार डरा हुआ था। इसके बाद जसप्रीत सिंह मोटरसाइकिल लेकर घर से खेत जाने की बात कहकर गया था। शाम को जब वह वापस नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। अगले दिन उन्हें जसप्रीत का मोटरसाइकिल मेन ब्रांच, कुदनी हैड पर खड़ा मिला और साथ एक जोड़ी चप्पल पड़ी थी। इसके बाद उन्होंने नहर में जसप्रीत की तलाश शुरू की तो 18 मार्च को मानसा के कुशला हैड से जसप्रीत सिंह का शव बरामद हुआ। अब इस मामले में महिला ने आरोप लगाया कि बलदेव सिंह, अमरीक सिंह, बीकर सिंह व लखविन्द्र सिंह द्वारा उनकी फसल खराब करने और जान से मारने की धमकी देने से परेशान होकर उसके लडक़े जसप्रीत ने कुदनी हैड में कूदकर आत्महत्या कर ली है। इस मामले में जाखल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories