दाैसा, 27 जनवरी (हि.स.)। शहर के गणेशपुरा रोड स्थित सत्कार कॉलोनी में रविवार रात चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। रात में विनोद बैरवा नामक युवक के घर पर दो युवक आए।
कुछ ही देर बाद घर से रोने और चिल्लाने की आवाज आई तो पड़ोसी दौड़े। तभी घर से निकलकर दो युवक भागते हुए नजर आए। इसके बाद आस-पास के लोगों ने एक युवक को तो दबोच लिया। वहीं, दूसरा युवक फरार हो गया।
जब घर के अंदर जाकर देखा तो विनोद बैरवा नामक युवक के शरीर पर जगह-जगह चाकू से वार के निशाने थे। वह लहुलूहान वहां हालात में चारपाई पर पड़ा हुआ था। मौके पर ही चाकू भी पड़ा हुआ था।
वारदात के बाद आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने पर डीएसपी रवि प्रकाश शर्मा व कोतवाल सुधीर कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। साथ ही एफएसएल और एमओबी की टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। इसके बाद देर रात मृतक युवक के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया।
पुलिस वारदात करने के बाद फरार हुए आरोपित की तलाश कर रही है। आसपास के लोगों ने जिस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। वह शारीरिक रूप से नाबालिग नजर आ रहा है। ऐसे में पुलिस उसके दस्तावेज का वेरिफिकेशन कर रही है और उससे पूछताछ भी कर रही है।
पुलिस का कहना है कि 26 जनवरी के दिन मृतक युवक और आरोपित राहुल मीणा के बीच मोबाइल की बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद के चलते रात के समय राहुल मीणा और एक अन्य साथी विनोद बैरवा के घर पहुंचे और वहां चाकू से वार कर 35 वर्षीय विनोद की हत्या कर दी।
कोतवाल सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि घटनास्थल से स्पेशल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए हैं। हत्या की वारदात करने में राहुल मीणा नामक युवक का नाम सामने आया हैं। जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई है।