राजगढ़, 23 मार्च (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के भंवर काॅलोनी में किराए के मकान में रहने वाले 42 वर्षीय युवक का शव रविवार सुबह बंद कमरे में मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार भंवर काॅलोनी राजगढ़ निवासी दीपक (42) पुत्र रमेश मोरे रविवार सुबह बंद कमरे में मृत अवस्था में मिला। बताया गया है कि युवक भाेपाल का रहने वाला था, फिलहाल भंवर काॅलोनी राजगढ़ में किराए के मकान में रहकर नगर-ग्राम निवेश जिला कार्यालय राजगढ़ में नौकरी करता था। उसके परिजन बीती शाम से मोबाइल लगा रहे थे, नही उठाने पर राजगढ़ पहुंचकर देखा तो बंद कमरे में मृत अवस्था में मिला। परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकरों ने परीक्षण के मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि युवक की मौत हृदयाघात होने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।