🚨 मनरेगा आंदोलन में हंगामा, एसडीएम पर फेंका फाड़ा ज्ञापन
जोधपुर | शहर में मंगलवार को यूथ कांग्रेस की “मनरेगा बचाओ महासंग्राम पदयात्रा” के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। प्रदर्शन के दौरान यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और विधायक अभिमन्यु पुनिया ने एसडीएम पंकज जैन पर फाड़ा हुआ ज्ञापन फेंक दिया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
🚶♂️ कलेक्ट्रेट तक निकली पदयात्रा
यूथ कांग्रेस देहात की ओर से आयोजित पदयात्रा राजीव गांधी सर्किल (नई सड़क) से शुरू होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची। कार्यकर्ता जिला कलेक्टर से सीधे ज्ञापन लेने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट के बाहर रोक दिया।
करीब एक घंटे तक कार्यकर्ता गेट पर बैठे रहे। बाद में प्रशासन ने बताया कि एसडीएम पंकज जैन ज्ञापन लेने आएंगे। उनके बाहर आते ही नाराज कार्यकर्ताओं ने विरोध तेज कर दिया और अभिमन्यु पुनिया ने ज्ञापन फाड़कर उनके सामने फेंक दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे।
📄 क्या थी मांग?
यूथ कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने का प्रयास किया था, जिसमें मांग की गई:
- मनरेगा बजट कटौती वापस ली जाए
- मजदूरों को समय पर पूरा भुगतान मिले
- ग्राम पंचायतों व ग्राम सभाओं के अधिकार बहाल हों
- योजना की खामियां दूर हों
- सभी दस्तावेजों में महात्मा गांधी का नाम स्पष्ट रहे
संगठन ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
👮♂️ प्रशासन का पक्ष
प्रशासन ने कहा कि ज्ञापन लेने की प्रक्रिया तय नियमों के तहत चल रही थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने संयम नहीं रखा। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई की जानकारी नहीं है।




