Sat, Oct 18, 2025
21 C
Gurgaon

बलरामपुर : घटिया सड़क निर्माण को लेकर, युवक कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर, 2 जून (हि.स.)। बलरामपुर जिले के राजपुर में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत बनाई गई सड़क निर्माण को लेकर बलरामपुर जिले के युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने पीएमजीएसवाई कार्यालय का घेराव करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजीव जेम्स कुजूर को ज्ञापन सौंपा है।

जिलाध्यक्ष बृजेश यादव ने बताया कि, क्षेत्र में पीएमजीएसवाई द्वारा बनाये गए सड़क निर्माण के गुणवत्ता को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। चाहे वह प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क की बात हो या फिर प्रधानमंत्री जनमन सड़क की। सभी निर्माण कार्यों में विभाग एवं ठेकेदार की मिली भगत से सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। इस संबंध में हमने घटिया सड़क निर्माण को लेकर विधानसभा स्तरीय पीएमजीएसवाई कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन एवं कार्यालय घेराव करने राजपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने अपने ज्ञापन में कहा कि, सामरी विधानसभा के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत राजपुर शंकरगढ़ एवं कुसमी विकासखंड में पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों के आवागमन के सुविधा के लिए पक्की सड़कों का निर्माण कार्य पीएम-जेएसवाई विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा विभागीय अधिकारियों से साठ-गांठ कर जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, एवं डामर का कार्य अत्यंत घटिया स्तर पर किया जा रहा है जिसकी वजह से सड़क बनने के साथ ही उखड़ती जा रही हैं। पूर्व में मेरे एवं ग्रामीणों के द्वारा पत्र के माध्यम से दिनांक 21 अप्रैल को कलेक्टर बलरामपुर को ज्ञापन सौंप कर घटिया सड़क निर्माण कार्य की जांच कराकर संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदारों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई थी लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी आज दिवस तक घटिया सड़क निर्माण की जांच कराया नहीं गया। जिस वजह से युवा कांग्रेस दिनांक 9 मई को पीएम-जीएसवाई कार्यालय राजपुर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगी।

मौके पर बलरामपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश यादव, एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष रुपेश यादव, जनपद सदस्य अमीन साय, पंकज ठाकुर, अभय सोनी, सागर बेक सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories