युवक-युवती के शव बरामद
पूर्वी सिंहभूम जिला के धलभूमगढ़ प्रखंड में नूतनगढ़ श्मशान घाट के पास रेलवे लाइन अंडरपास पुलिया के ऊपर शुक्रवार सुबह युवक-युवती के शव बरामद किए गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतकों की पहचान
स्थानीय सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली। शवों से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक युवक की पहचान मंगल टुडू, पिता गणेश चंद्र टुडू, निवासी बाबईदा, धलभूमगढ़ और मृतका की पहचान जौबा रानी किस्कू, पिता लूंदरा किस्कू, निवासी सड़कगुटू, थाना-मुसाबनी के रूप में हुई।
पुलिस जांच में जुटी
धलभूमगढ़ थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि मौत दुर्घटनावश हुई या किसी अन्य कारण से। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटनाक्रम स्पष्ट होगा।
घटनास्थल और साक्ष्य
जांच में शवों के पास ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बरामद हुए। पुलिस ने घटना स्थल को सील कर सभी साक्ष्यों को सुरक्षित किया। आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।




