जोगबनी स्थित जेनिथ पब्लिक स्कूल की ओर से खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को स्कूल परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर अररिया क्रिकेट एकेडमी के सभी 15 खिलाड़ियों को ट्रैक सूट प्रदान किया।
क्रिकेट प्रशिक्षक गोपेश सिन्हा एकेडमी के सभी बच्चों को ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया।खिलाड़ियों में बिहार क्रिकेट टीम में शामिल आदर्श सिन्हा,कृष कुमार, निशार अहमद के साथ आयुष,शाहिद,राहुल,आदित्य,महफूज,पीयूष,अनिकेत,पंकज,तेजस,अरमान,पार्थ और उज्जवल को ट्रैक सूट प्रदान किया गया।मौके पर स्कूल के निदेशक खुर्शीद खान,प्रिंसिपल कविता खान ने प्रशिक्षक गोपेश सिन्हा को शॉल और मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जेनिथ पब्लिक स्कूल न केवल अध्ययन अध्यापन बल्कि सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी करती है।खेल के प्रोत्साहन के लिए समय समय पर आयोजन करने के साथ साथ सकारात्मक रूप से भागीदारी भी करती आ रही है।सामाजिक दायित्व और कर्तव्य के तहत ही क्रिकेट एकेडमी के बच्चों को अच्छी क्वालिटी का ट्रैक सूट प्रदान किया गया है ताकि बाहर जाने पर खिलाड़ी अन्य जिलों और राज्य से आए खिलाड़ियों के ड्रेसअप को देखकर हीन भावना से ग्रसित न हो।