गुवाहाटी में जुबीन गर्ग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
गुवाहाटी, असम। असम के प्रसिद्ध गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में पूरा हो गया। आज उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार दिया जाएगा। राज्य सरकार और प्रशासन संगीत जगत के इस दिग्गज की अंतिम विदाई की तैयारियों में जुटे हैं।
पोस्टमार्टम और प्रक्रिया
जीएमसीएच में चार विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने कड़ी निगरानी में शव का परीक्षण किया। राज्य और जिला प्रशासन, असम पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे। एक्स-रे और सभी चिकित्सा प्रक्रियाओं के बाद पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से सरुसजाई स्टेडियम ले जाया जाएगा।
अंतिम यात्रा और सुरक्षा व्यवस्था
स्टेडियम से सोनापुर तक अंतिम यात्रा आयोजित होगी। मंगलवार शाम 4 बजे तक आयोजन क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही स्थगित रहेगी। प्रशासन ने जुलूस के दौरान श्रद्धालु कतारबद्ध होकर श्रद्धांजलि देने की व्यवस्था की है।
राजकीय और गणमान्य उपस्थिति
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रधानमंत्री के प्रतिनिधि, असम विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष के नेता, असम साहित्य सभा, अखिल असम छात्र संघ और पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल अंतिम संस्कार में उपस्थित रहेंगे।
मुख्यमंत्री की चेतावनी
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सार्वजनिक अव्यवस्था और दुकानें बंद न करने के मामलों में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी जारी की है।
अंतिम विदाई
अंतिम संस्कार के तुरंत बाद जुबीन गर्ग की अस्थियां परिवार को सौंप दी जाएंगी, जिससे असम के सबसे प्रिय सांस्कृतिक राजदूतों में से एक को राज्य की आधिकारिक विदाई दी जाएगी।