नूंह – अलवर हाईवे पर राजस्थान रोडवेज बस और ऑटो में टक्कर की ऑटो में सवार मां-बेटे की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बड़कली चौक की तरफ से आ रहे ऑटो रिक्शा में फिरोजपुर झिरका की तरफ से आ रही राजस्थान रोडवेज की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना पिथोरपुरी पेट्रोल पंप के पास दोपहर करीब दो बजे की है। जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई। मरने वालों में वकीला (30) पत्नी साजिद निवासी खेड़ली खुर्द और उसका दो साल के पुत्र आर्यन की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा चार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में आसिफ पुत्र कालू गांव सीसन, शहनाज पत्नी राहुल गांव शिकरावा, सादिक पुत्र राहुल गांव शिकरावा व रसमीना पत्नी मुकीम निवासी खेड़ली खुर्द बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। साथ में मृतकों का पोस्टमार्टम जिला नागरिक अस्पताल मांडीखेड़ा में कराया जा रहा है। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो नगीना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी को जिला अस्पताल मांडीखेड़ा भर्ती कराया। खेड़ली खुर्द गांव के सरपंच उस्मान ने बताया कि शहनाज पत्नी राहुल गांव सिकरावा, सादिक पुत्र राहुल गांव सिकरावा को पीजीआई रोहतक व रसमीना पत्नी मुकीम निवासी खेड़ली खुर्द को मेडिकल कालेज नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले के जांच अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।