Tue, Jul 8, 2025
29 C
Gurgaon

यूपी का अपहृत युवक 03 घंटे में सकुशल बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। जिले के तातारपुर थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मो सलमान के अपहरण मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने अपहृत को 03 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद किया एवं दो अपराधियों की गिरफ्तार किया है।

उक्त आशय की जानकारी शुक्रवार को सिटी एसपी शुभांकर मिश्रा ने दी। सिटी एसपी ने बताया कि बीते गुरुवार दोपहर 12:30 बजे भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक लड़की के द्वारा इंस्टाग्राम चैट के माध्यम से उत्तर प्रदेश का एक लड़का (मो० सलमान) जो मुबई में रह रहा था, को बुलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है एवं उसके साथ मारपीट की जा रही है तथा फिरौती के रूप में 05 लाख रुपये की मांग उसके परिजनों से की जा रही है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-01 के नेतृत्व में डीआईयू टीम, तातारपुर एवं कोतवाली थाना के रूप में एक एसआईटी गठित की गई। उक्त एसआईटी के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर छापेमारी प्रारंभ की गई एवं अपराधकर्मियों का पीछा करते हुए मौलानाचक की रेलवे लाइन के पास घेराबंदी करते हुए अपहृत को 03 घंटे के अन्दर सकुशल बरामद किया गया एवं दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। एक अपराधी भागने में सफल रहा जिसकी पहचान कर ली गई है एवं उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अपहरणकर्त्ता के निशानदेही पर उक्त लड़की को भी हिरासत में लेकर थाने पर लाया गया और पूछ-ताछ की जा रही है। अपहृत लड़के से एवं अपरहणकर्त्ताओं से पूछ-ताछ की जा रही है। उन बिंदुओं पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान पुलिस ने 06 मोबाईल बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में मो० नैय्यर हाशमी, और मो शाहिल शामिल है। अजय कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित टीम रविशंकर कुमार थानाध्यक्ष तातारपुर थाना, अरूण कुमार, थानाध्यक्ष कोतवाली थाना सहित अन्य पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल, तातारपुर थाना शामिल थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories