हाथ की कला को राजस्थान के नौजवान ने बनाया रोजगार का जरिया
महाकुम्भ नगर, 19 जनवरी (हि.स.)। आधुनिक तकनीकि और हाथ की कला को राजस्थान एक नौजवान आधुनिक तकनीकी एवं हाथ की कला को एक साथ जोड़कर रोजगार का नायाब जरिया बना लिया है। देव कृपा फोटो प्रिंटिंग के नाम से बनियान और सेन्थेटिक के सादे वस्त्र पर विभिन्न प्रकार के सामानों पर फोटो छापकर प्रतिदिन कमाई कर रहा है। इतना ही नई इस रोजगार के सहारे अन्य युवाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रहा है। महाकुम्भ क्षेत्र के सेक्टर एक में काफी महंगी दुकान लेकर यह कार्य शुरू किया है।
राजस्थान के जैसलमेर जनपद में स्थित पोखरण निवासी देव राम ने बताया कि एक बनियान पर नाम लिखने के लिए मात्र दौ सौ रूपया लेता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार के चित्र की छपाई कर रहा है। नाम प्रिंट कराने वालों की अधिक डिमांड है। हालांकि वह कुम्भ के लोगों के साथ देश के विभिन्न धार्मिक चित्र एवं फिल्मी दुनिया के अभिनेताओं का चित्र प्रिंट कर रहा है।
देव कृपा फोटो प्रिंटिंग के संचालक देव राम ने बताया कि महेज इंटर की शिक्षा ग्रहण करने के बाद एक चाचा स्टूडियो में पांच वर्ष तक हुनर सीखने के बाद, अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत किया और बाद में उसने नौकरी छोड़कर खुद काम खड़ा कर लिया। उसने बताया कि आधुनिक तकनीकी को अपने हुनर का सहारा बनाया और इस कार्य में लग गया है। वह राजस्थान जैसलमेर एवं पोखरण में इस कार्य को समय—समय पर आगे बढ़ाता गया और उसका रोजगार चल पड़ा।
महाकुम्भ क्षेत्र में प्रचार प्रसार और कमाई का नया अवसर मानते हुए उसने सेक्टर एक में एक छोटी सी दुकान महाकुम्भ मेला प्राधिकरण से काफी महंगी लिया और मेले में आकर अपना कार्य शुरू किया है। उसकी दुकान पर युवाओं व बच्चों की भीड़ लगी हुई है।