राजगढ़,20 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र में टोलनाका के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 57 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर किया गया। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित टोलानाका के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 57 वर्षीय गंगाराम पुत्र करणसिंह सौंधिया निवासी चिबड़खुर्द थाना भोजपुर को पैरों में गंभीर चोटें लगी।सूचना पर पहुंचे 108 एम्बूलेंस वाहन की मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से हालत बिगड़ने पर झालावाड़ रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।