जगदलपुर, 23 जनवरी (हि.स.)।छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत बस्तर जिले के लिए वरिष्ठ लेखाधिकारी कार्यालय आयुक्त वाणिज्यिक कर छत्तीसगढ़ दुर्योधन महानन्द मोबाईल नम्बर 90271-55547 को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है किया है ।नाम निर्दिष्ट प्रेक्षक की व्यवस्था एवं समन्वय हेतु उप अभियंता नगर पालिक निगम जगदलपुर अमर सिंह मोबाइल नंबर 94255-95846 को लाइजनिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।