Fri, Sep 19, 2025
30.2 C
Gurgaon

प्रधानमंत्री का देवभूमि आगमन खिलाड़ियों के लिए अविस्मरणीय क्षणः धामी

देहरादून, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम यहां 38 वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन करने पहुंच रहे हैं। इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा ”यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री का उत्तराखंड की धरती पर आगमन प्रत्येक खिलाड़ी के लिए अविस्मरणीय और गौरव का क्षण है।” धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से देश में खेलों के प्रति जागरुकता बढ़ी है और युवा पीढ़ी को अपनी प्रतिभा को उजागर करने का एक बड़ा मंच प्राप्त हुआ है। उनके मार्गदर्शन में भारत ने वैश्विक मंचों पर कई खेलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

38 वें राष्ट्रीय खेलों का प्रधानमंत्री मोदी आज शाम देवभूमि में रंगारंग आगाज करने जा रहे हैं। भारतीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी ऊषा समेत कई मेहमान राजधानी पहुंच चुके हैं। प्रदेश की खेलमंत्री रेखा आर्या ने बताया कि हर खेल में उस देश से उपकरण मंगाए गए हैं, जिनकी क्वालिटी विश्वस्तरीय लेवल पर बेस्ट मानी जाती है। सभी आयोजनों के लिए उपकरण इंस्टॉल किए जा चुके है। विश्वस्तरीय खेल मैदान और साइकिलिंग वेलोड्रोम जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।

राष्ट्रीय खेलों की उत्तराखंड अपने इतिहास में पहली बार मेजबानी कर रहा है। खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग यहां पहुंच सकते हैं। सबसे ज्यादा 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में, ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग लेंगे। टेबल टेनिस 136, फेंसिंग 264, जूडो 253, रेसलिंग 288, क्लियर पट्टू 220, मलखम 192, लॉन बॉलिंग 112, एकॉस्टिक 588, साइकिलिंग 432, कैननोइंग एंड कयाकिंग 224, हैंडबॉल 416, कबड्डी 288, वॉलीबॉल 256 और बास्केटबॉल में 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

डे-नाइट की तैयारी

ग्राउंड्स पर डे-नाइट कंपटीशन की पूरी तैयारी की गई है। कई प्रतियोगिताएं सुबह 6 बजे से और देर रात तक होंगी। आउटडोर इंडोर कंपटीशन के लिए इस्तेमाल होने वाली लाइट विशेष प्रकार की लाइट होगी, जिन्हें कंप्यूटर से कंट्रोल किया गया है ताकि लाइट का इफेक्ट गेम पर ना पड़े और किसी तरह का कोई शैडो खिलाड़ी को डिस्टर्ब ना करें। लाइटों को इस तरह से सेट किया गया है जो कि नेचुरल फील दे। नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स रग्बी 7, आर्चरी, फुटबॉल, हॉकी जैसे आउटडोर मुकाबले ऐसे हैं जो कि स्पोर्ट्स लाइट की रोशनी में होंगे।

जुबिन नौटियाल और पवनदीप दिखाएंगे जलवा

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन, पांडवाज बैंड आयोजन का मुख्य आकर्षण होंगे। पूरे स्टेडियम में तकरीबन 1000 से 1500 लाइटें इंस्टॉल की जा रही हैं, जो कि एक भव्य लाइट शो और उसके बाद फायर वर्क्स भी नेशनल गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाएगी।

मैदान के बीच में एक 60 फीट ऊंची वीडियो वॉल तैयार की जा रही है। इस पर लाइट प्रोटेक्शन के माध्यम से फील्ड के हर कोने में वीडियो शो देखा जा सकेगा। इसके अलावा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इसी वीडियो वॉल के चारों तरफ थ्री लेवल स्टेज तैयार किया जा रहा है, जिस पर 3-4 हजार आर्टिस्ट अलग-अलग समय में अपनी परफॉर्मेंस देंगे।

ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे करीब 25,000 लोग

देश भर से तकरीबन 25,000 लोग इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी में शिरकत करेंगे। अलग-अलग राज्यों से तकरीबन 20 से 25 एथलीट और स्पोर्ट्स ऑफिशल्स इस प्रोग्राम में भाग लेंगे। वहीं, फील्ड में एथलीट की परेड का पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुआयना करेंगे और उसके साथ ही उन्हें सलामी भी दी जाएगी।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories