महाकुम्भनगर, 3 फ़रवरी (हि.स.)।
निरंजनी अखाड़ा प्रमुख और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी ने कहा कि आज का जो स्नान है। मेरी पंचायती श्री निरंजनी अखाड़े और हमारे सम्बद्ध अखाड़े ने अपने देवी देवताओं को स्नान करवाया है। हम सभी आराध्य देवों को स्नान करवा चुके हैं। हमारे सभी संत, महामंडलेश्वर, महंत और श्री महंत ने स्नान कर लिया है। हमने देवी देवताओं का पूजन किया और विश्व कल्याण की मंगल में कामना के साथ हमने स्नान किया है और भगवान कार्तिक के साथ हमने उनका पूजन किया है । कहा कि यह बिल्कुल सही बात है कि विरोधियों को और जो कट्टरपंथी लोग हैं जो सनातन धर्म को नहीं मानते हैं जो कटाक्ष करते हैं सनातन धर्म पर, आज उनके लिए बहुत बड़ा आघात का दिन है, क्योंकि जिस तरह से 13 के 13 अखाड़े उत्तरोत्तर स्नान कर रहे हैं उसे यह संकेत जा रहा है कि भारत का सनातनी एक है, दुनिया भर के सनातनी एक है. और साधु संत भारत के संत परंपरा सनातनियों के साथ है और सनातनी साधु के साथ है। वहीं योगी की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि योगी जी की व्यवस्था बहुत सुंदर है, मैं आचार्य होने के नाते यह बात कह रहा हूं कि योगी जी की व्यवस्था अति उत्तम है उस पर किसी तरह का कोई सवाल नहीं उठाना चाहिए। वहीं शंकराचार्य के सवाल पर उन्होंने कहा कि उस पर मुझे कुछ नहीं बोलना है हम सभी योगी जी के साथ हैं