मीरजापुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माण कार्यों, पूर्वांचल विकास निधि, क्रिटिकल गैप्स योजना एवं त्वरित आर्थिक विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाधित एवं विलंबित परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई खंड चुनार का वेतन रोकने और उनके खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, अधीक्षण अभियंता, सिंचाई को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद राज मिश्र, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर गोवा लाल, जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुरेंद्र वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट:
पेयजल परियोजना
निर्माण खंड, उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय) के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पेयजल योजना का 93% कार्य पूरा हो चुका है। नवनिर्मित इंटेक वेल एवं वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) को संचालित कर जलकल के माध्यम से आंशिक जलापूर्ति शुरू कर दी गई है।
लालगंज सीड स्टोर एवं टेक्नोलॉजी सेंटर
यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बताया गया कि भू-तल एवं प्रथम तल का स्लैब कार्य पूरा हो चुका है। प्लास्टर कार्य प्रगति पर है, जबकि शेष धनराशि की मांग हेतु उपभोग प्रमाण पत्र जिला कृषि अधिकारी को भेज दिया गया है।
स्पोर्ट्स स्टेडियम छात्रावास भवन
उत्तर प्रदेश सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया गया कि भूतल पर फ्लोरिंग एवं प्लंबिंग कार्य प्रगति पर है। प्रथम तल का स्लैब पूरा हो चुका है। द्वितीय तल के 50 प्रतिशत भाग में शटरिंग का कार्य चल रहा है। वर्षा जल संचयन हेतु दो रिचार्ज पिट और बोरिंग कार्य पूरा हो गया है।
सीसी रोड का 75 प्रतिशत और बाउंड्रीवाल का 60 प्रतिशत निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है।