जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने अपने सदस्याें के साथ शुक्रवार प्रातः 11 बजे से सायंकाल 5 बजे तक शहीद स्मारक,पुलिस कमिश्नरेट एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक पर एक दिवसीय धरना दिया। यह धरना धौलपुर एसपी के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही करने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि 2 फरवरी रात्रि डेढ बजे, जिला धौलपुर में बिना किसी कारण और बिना किसी अधिकार क्षेत्र के जिला पुलिस अधीक्षक ने दो मोटर वाहन निरीक्षकों को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया। इस अन्याय के खिलाफ राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ ने आवाज बुलंद करते हुए 4 फरवरी से सामूहिक अवकाश के साथ कार्य बहिष्कार किया है और सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने के लिए यह धरना आयोजित किया है।
आबकारी अधिकारी संघ ने निरीक्षक संघ का किया समर्थन
धौलपुर एसपी के तानाशाह रवैये को देखते हुए आबकारी अधिकारी संघ ने राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह मामला निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग करता है। संघ के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ने कहा कि निरीक्षक संघ के सदस्यों के साथ किसी भी प्रकार की अनुचित कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उनकी सुरक्षा और सम्मान के लिए संघ पूरी तरह से उनके साथ खड़ा रहेगा। संघ की मांग है कि इस मामले की गहन जांच हो और दोषियों पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।
ये संगठन भी उतरे राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ के समर्थन में
इस आंदोलन को राजस्थान परिवहन सेवा परिषद, परिवहन विभाग मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने भी कार्य बहिष्कार संघ का समर्थन किया है तथा बस ऑपरेटर सोसायटी राजस्थान, बस ऑपरेटर एसोसिएशन राजस्थान, परिवहन विभाग के सुरक्षा गार्डों एवं वाहन चालकों सहित विभिन्न संगठनों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है। यातायात सलाहकार संगठन का भी राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ को समर्थन प्राप्त हुआ है।