Sat, Feb 8, 2025
13 C
Gurgaon

कोरबा-एनटीपीसी इंटक के अध्यक्ष बने केपी चंद्रवंशी, नरेंद्र कुमार तिवारी को महामंत्री का दायित्व

कोरबा, 07 फरवरी (हि. स.) । कोरबा जिले में एनटीपीसी राष्ट्रीय ताप विद्युत कर्मचारी संघ के त्रिवार्षिक चुनाव एवं पंजीयन कार्यक्रम में एनटीपीसी इंटक के एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी ने यूनियन का भरोसा और अपनी लोकप्रियता बरकरार रखते हुए कोरबा-एनटीपीसी इंटक के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हुए हैं। श्रमिक हित में सदैव समर्पित रहे सक्रिय लीडर नरेंद्र कुमार तिवारी को यूनियन से महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है। चंद्रवंशी और तिवारी के महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने से संघ के साथियों में हर्ष की लहर है।

अध्यक्ष एव महामंत्री के बाद संघ के उपाध्यक्ष के रुप में युगल किशोर भोंसले, मेला राम, मदन गोपाल, हेमंत कुमार, राम लाल पटेल को जिम्मेदारी प्रदान की गई है। संघ के उपमहासचिव का दायित्व जेपी पांडे, अर्चना सिंह व एमके वर्मा को सौंपा गया है। इसी तरह कोषाध्यक्ष का दायितव आरके देवांगन के कंधों पर रहेगा। संगठन सचिव का दायित्व तांत्रिक प्रसाद राठौर, कार्यालय प्रभारी एवं सचिव का दायित्व सीवी गजभिए को सौंपा गया है। संघ के सचिव की अहम जिम्मेदारी अनिल कुमार साहू, धनु प्रसाद अजय, अजीत उरांव, आईपी नायक, विकास कुमार बुनकर, अजय चौहान, रोशन मिंज, केके गवेल को सौंपा गया है। संघ के उप कोषाध्यक्ष का दायित्व आरके कटारे एवं बनवाली धीवर को सौंपा गया है। संघ की कार्यसमिति व कार्यकारिणी की अहम जिम्मेदारी बीआर रजक, सुमित कुमार, आतिश उपाध्याय, एस.आर. भार्या, लखन लाल कवर, पंकज गुप्ता, टीआर साहू, अंकित गुप्ता, के. निक्को टोप्पो, जगमोहन, प्रमोद कुमार, गुलाब सिंह राठौर, सौरभ गुप्ता, संतोष आंचल, जीपी साहू, नरेश मीणा, दीपचंद मीणा, कृष्ण कुमार, रोहित पटेल, गजेंद्र पाल, एसके सोनी, अभिनेष शर्मा, विनय कुमार, आई केरकेट्टा को प्रदान की गई है। संगठन के साथियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संघ की ओर से बधाई दी गई।

कोरबा एनटीपीसी इंटक के अध्यक्ष एवं एडिशनल सेंट्रल लीडर केपी चंद्रवंशी ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान समारोह का कार्यक्रम 9 फरवरी को शाम 6.30 एनटीपीसी इंटक कार्यालय में होगा। उन्होंने कार्यक्रम में संघ की ओर से इंटक के नवनिर्वाचत सभी कर्मठ साथीगणों को अपनी गरिमामयी मौजूदगी दर्ज कराने आमंत्रित किया है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img