राजगढ़,8 फरवरी (हि.स.)। लीमा चैहान थाना पुलिस टीम ने साक्ष्यों के आधार पर तीन दिन पहले ग्राम लोटिया में रहने वाले 50 वर्षीय युवक की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या और साक्ष्य छिपाने के मकसद से कुएं में शव फेंकने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।
थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने शनिवार को बताया कि 5 फरवरी को ग्राम लोटिया में खेत स्थित कुएं में रामप्रसाद(50) पुत्र जगन्नाथ मालवीय का शव मिला, जिसके सिर में चोट के निशान पाए गए थे। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या में हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरु की थी। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने साक्ष्य और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अशोक (32) पुत्र गोवर्धन मालवीय निवासी लोटिया को गिरफ्तार किया, जिसने हत्या का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि खेत में मवेशी घुसने की बात को लेकर हुए विवाद पर रामप्रसाद की कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, एएसआई संतोष मंडलोई, अनिल सिसोदिया, प्रआर.जितेन्द्र भिलाला, अमित रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।