महाकुम्भ नगर, 13 फरवरी (हि.स.)। महाकुम्भ में गुरूवार को सुबह 08 बजे तक 14.79 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था में डुबकी लगा चुके हैं। पतित पावनी मां गंगे,यमुना एवं अन्त:सलील सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन जारी है।
अपर मेला अधिकारी महाकुम्भ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुम्भ में 144 वर्ष बाद आए ऐसी पुण्य घड़ी में पुण्य अर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं का लगातार आगमन जारी है। गुरूवार अल सुबह से अब तक 05 लाख से अधिक कल्पवासियों ने आस्थ की डुबकी लगाई। तीर्थयात्रियों की संख्या 979 लाख से अधिक पहुंच चुकी है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के है पुख्ता इंतजाम
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि महाकुम्भ इस पावन अवसर पर सुरक्षित अमृत स्नान कराने एवं श्रद्धालुओं की सकुशल वापसी के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। संगम के सभी घाटों पर जलपुलिस, गोताखोर, कुशल नाविक एवं एनडीआरएफ की टीमें सक्रिय है। इसके अतिरिक्त सभी घाटों की सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन से पूरे मेला क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है।
कल्पवासियों एवं अखाड़ों के संतों के वापसी के लिए यातायात प्लान लागू
एसएसपी ने बताया कि मेला क्षेत्र से कल्पवास पूर्ण कर चुके कल्पवासियों की वापसी के लिए वापस जाने के लिए उनके वाहनों के प्रवेश एवं निकासी के लिए आवागमन का मार्ग निर्धारित किया गया है। ई रिक्शा समेत सभी प्रकार के बड़े वाहनों का प्रवेश एवं निकासी का निर्देश दिया गया है। हालांकि पुलिस कर्मियों का आदेशों का श्रद्धालु पालन करते हुए सुरक्षित अपने गन्तव्य के लिए रवाना हो।