लखनऊ, 19 फरवरी (हि.स.)। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की बढ़ी संख्या को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी एवं रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ायी तो इसी दौरान फर्जी टीटीई गिरफ्तार हुई। महाकुंभ की महिला श्रद्धालुओं का टिकट जांचते हुए फर्जी टीटीई काजल सरोज को पहले रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने पकड़ा और इसके बाद जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
भदोही के मलपुर गांव की निवासी काजल सरोज चारबाग रेलवे स्टेशन पर महिला वेटिंग रूम में महिला यात्रियों का टिकट जांच कर रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म पर लगे सुरक्षा कैमरों में वह नजर आयी तो रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने स्टेशन मास्टर को भेजकर उसकी जांच पड़ताल करायी। टीटीई की ड्रेस पहने काजल के पास आईडी कार्ड भी था, लेकिन उसकी जांच में आईडी कार्ड फर्जी पाया गया। तभी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी चारबाग के प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह को बुलाकर फर्जी टीटीई काजल को उन्हें सौंप दिया।
जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक (रेलवे प्रथम) अमित कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि समूचे घटनाक्रम की जांच पड़ताल के बाद फर्जी टीटीई काजल सरोज के विरूद्ध बीएनएस की धाराएं 204 एवं 318(2) के तहत गिरफ्तार किया गया है। काजल को चारबाग रेलवे स्टेशन पर फर्जी तरीके से टीटीई बनकर महिला यात्रियों एवं महिला श्रद्धालुओं का टिकट चेक करते हुए पकड़ा गया है। जीआरपी चारबाग आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।