Mon, Feb 24, 2025
16 C
Gurgaon

नगर पंचायत कुरूद में दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में उत्साह

धमतरी, 20 फ़रवरी (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत आज 20 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान जनपद पंचायत कुरूद में सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ देखने मिल रही है। मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी लंबी कतारों में मतदाता अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं।

इस पंचायत निर्वाचन में कुरूद जनपद क्षेत्र के एक लाख 63 हजार 501 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुरूद जनपद क्षेत्र में आज दूसरे चरण के मतदान से 103 सरपंचों, 25 जनपद सदस्यों, एक हजार 147 पंचों और 04 जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा। जनपद क्षेत्र में 82 हजार 141 महिला और 81 हजार 357 पुरुष मतदाताओं के साथ 03 अन्य श्रेणी का मतदाता भी वोट डालेगा।

कुरूद जनपद क्षेत्र में कुल 105 ग्राम पंचायतों में सरपंचों और एक हजार 564 पंच पदों के लिए नामांकन प्राप्त किए गए हैं। इनमें से 02 ग्राम पंचायतों में सरपंचों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। इसी तरह कुल एक हजार 564 पंच पदों में से 417 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया जा चुका है। कुरूद जनपद क्षेत्र में अब 103 सरपंच पदों पर निर्वाचन के लिए 346 अभ्यर्थी और एक हजार 147 पंच पदों के लिए दो हजार 491 उम्मीदवार मुकाबले में हैं। कुरूद जनपद क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 303 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जनपद क्षेत्र में 25 जनपद सदस्य पदों के लिए 68 और 04 जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान कराने के लिए लगभग 333 मतदान दल बनाए गए हैं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories