लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद हजारों कैदियों को महाकुम्भ से लाये गये संगम जल से स्नान कराने की शुरुआत हुई। लखनऊ के आदर्श कारागार में महाकुम्भ से लाए गए संगम जल से कैदियों ने स्नान किया।
कारागार मंत्री के निर्देश पर यह विशेष व्यवस्था की गई। कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने आदर्श कारागार में अपने हाथों से संगम जल के कलश को बड़े बर्तन में उलटते हुए कार्यक्रम की शुरूआत की। कारागार मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बन्दियों की धार्मिक भावनाओं एवं आस्थाओं के सम्मान के लिए यह कदम उठाया है। प्रदेश की सभी जेलों में निरुद्ध कैदियों को संगम के पवित्र जल से जेल के भीतर ही स्नान करायेगें। कैदी या बंदी पुण्य प्राप्ति से वंचित न रहें, उनकी धार्मिक भावनाओं का हम सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि संगम स्नान के इच्छुक कैदियों के लिए जेल प्रशासन वहीं जेलों में ही कुण्ड या बड़े टबों में संगम जल डालकर स्नान की व्यवस्था करेगा। जेलों में स्नान की व्यवस्था के दौरान यज्ञ हवन एवं कलश पूजन की व्यवस्था भी की जायेगी। लखनऊ के आदर्श कारागार में संगम जल स्नान कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग, महानिदेशक कारागार पी.वी. रामाशास्त्री सहित आदर्श जेल के अधिकारी उपस्थित रहें।