महाकुम्भ नगर, 24 फरवरी (हि.स.)। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अक्षय कुमार ने सोमवार प्रयागराज पहुंचकर पवित्र संगम में स्नान किया और मां गंगा की पूजा अर्चना की। बता दें, 45 दिन चलने वाले मेले में अब दो दिन शेष हैं। संगम में डुबकी लगाने के लिए वीवीआईपी का आना लगातार जारी है। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने कहा, “बहुत ही अच्छा लगा। यहां पर बहुत ही अच्छी व्यवस्था है मैं इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं…इस कुम्भ में सभी बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं और जो इंतजाम किया गया है वो बहुत ही अच्छा है। मैं सारे कर्मचारी और पुलिस का धन्यवाद करता हूं।”महाराष्ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे ने भी सोमवारक को संगम में आस्था की डुबकी लगायी। पवित्र स्नान के बाद मुंडे ने कहा, “मैं यहां पवित्र डुबकी लगाने आई हूं। एक पर्यावरण मंत्री होने के नाते, मैं यहां यह अध्ययन करने आई हूं कि 2027 में त्र्यंबकेश्वर (नासिक जिला) में होने वाले कुंभ के मद्देनजर इतनी बड़ी भीड़ के लिए यूपी सरकार ने यहां कैसे प्रबंधन किया है। मैं योगी जी और उनकी पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करती हूं।”अब तक 62 करोड़ से ज्यादा लगा चुके डुबकी : संगम में आज दोपहर 12 बजे तक लाख 74.25 लाख लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 62.06 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
Popular Categories