Sat, Mar 1, 2025
15.4 C
Gurgaon

सनातन धर्म में निहित है भारत का आधार : उपराष्ट्रपति

कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कोलकाता के साइंस सिटी में आयोजित गौड़ीय मिशन के संस्थापक आचार्य श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती समारोह के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को उसकी दीर्घकालिक सभ्यता का मूल कारण बताया और कहा कि यह चेतना सदियों से अटूट बनी हुई है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि गौड़ीय मिशन ने सनातन धर्म को विश्व में प्रेम, शांति और सौहार्द का मार्ग बनाने का कार्य किया है। उन्होंने प्रभुपाद को भारतीय आध्यात्मिक चिंतन को पश्चिमी देशों में लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला व्यक्तित्व बताया।

धनखड़ ने कहा कि प्रभुपाद ने सुभाषचंद्र बोस, मदन मोहन मालवीय जैसे महान भारतीय नेताओं को भी प्रेरित किया था। उन्होंने समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव सहित कई सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष किया। उपराष्ट्रपति ने इस बात पर भी जोर दिया कि आचार्य श्रील ने आध्यात्मिक साहित्य के प्रचार के लिए प्रिंटिंग प्रेस का उपयोग किया, जिससे भारतीय दर्शन को कई भाषाओं में प्रकाशित कर विश्वभर में उपलब्ध कराया।

‘विकसित भारत’ बनाने का आह्वान

कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने सभी से आचार्य प्रभुपाद के सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

इस समारोह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस और पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस व पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories