भागलपुर, 6 मार्च (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत सुंदरवती महिला कॉलेज में गुरुवार को कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल के द्वारा सेहत केन्द्र का उद्घाटन किया गया। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वीकृत एवं संपोषित इस कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल, प्राचार्य डॉक्टर मुकेश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी हिमांशु शेखर, डॉ राहुल कुमार के अलावा शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि इस महाविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र खुलने से छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा। पहले छात्राओं को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती थी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या को लेकर दिन इधर-उधर जाना पड़ता था। अब उसके कॉलेज में स्वास्थ्य केंद्र खुल गया है जो काफी हद तक उसे सहायता प्रदान करेगी। वहीं सुंदरवती महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्य केंद्र खुलने से छात्राओं में भी खासा उत्साह देखा गया।