जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी की करने वाले तस्कर सुवालाल एवं नितेश सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, तीन मोबाईल सहित परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कंटेनर बरामद किया। फिलहाल आरोपिताें से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने पुलिस थाना गहनोली मोड जिला भरतपुर की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर सुवालाल गुर्जर (36)निवासी बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ और नितेश सिंह (27) निवासी बानसूर जिला कोटपूतली-बहरोड़ को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपिताें के पास से 600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, तीन मोबाईल सहित परिवहन में प्रयुक्त ट्रक कंटेनर बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपित सुवालाल एवं नितेश सिंह यह मादक पदार्थ गांजा उडिसा से लाकर कोटपूतली-बहरोड़ ले जाना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपिताें से मादक पदार्थ गांजा के सप्लायर और खरीदार के सम्बन्ध में पुलिस थाना अटलबन्ध जिला भरतपुर की ओर से पूछताछ की जा रही है।