Sun, Aug 3, 2025
30.8 C
Gurgaon

शादी समारोह के दौरान बदमाशों ने दूल्हे के पिता का रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार

जौनपुर,7 मार्च (हि.स.)। शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुवार के देर रात बारात निकलने के दौरान बाइक सवार तीन की संख्या में बदमाशों ने दूल्हे के पिता का बैग लूटकर फरार हो गए। पीड़ित के मुताबिक घटना में चार लाख रुपये से अधिक की लूट बताई गई है। सूचना के डेढ़ घंटे बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के बस्ती निवासी शीतला प्रसाद जायसवाल की बेटी अर्चना के विवाह का कार्यक्रम नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक मैरिज हाल से होना था। मैरिज से कुछ ही दूरी पर नई सब्जी मंडी के पास से ज्ञानचंद जायसवाल अपने बेटे राम आशीष की बारात निकाल कर शादी घर की तरफ आ रहे थे। सब्जी मंडी के सामने बारात पहुंची जिसमें लोग डीजे की धुन पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे, इसी दाैरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दूल्हे आशीष के पिता ज्ञान चंद को धमकाते हुए रुपयों से भरा बैग लूटकर आजमगढ़ की ओर भाग निकले।

बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित द्वारा बाराती और रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी तो बारात में अफरातफरी का महौल बन गया। पीड़ित द्वारा घटना की सूचना डायल 112 पर की गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी और कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी रही। पीड़ित के मुताबिक बैग में पांच लाख रुपये लेकर आया था, जिसमें कुछ रुपए खर्च हुए थे। चार लाख रुपए से अधिक बैग में थे। वही इस संबंध में शुक्रवार काे जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि कल रात शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहगंज पैलेस में सरायमीर से एक बारात आई थी जिसमें बारात में शामिल व्यक्ति ज्ञानचंद जायसवाल के रुपए से भरा बैग छीन कर बदमाश अपने साथियों के साथ फरार हो गए। बैग में दो लाख 70 हजार रुपए थे, जल्द ही उनको गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories