शिमला, 08 मार्च (हि.स.)। शिमला जिले के झाकड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर चोरी करने और परिवार को धमकाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता ललिता पत्नी देवेंद्र निवासी कपनी ने झाकड़ी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के अनुसार चार मार्च को ललिता अपने मायके गई हुई थी। उसी दौरान इलाके के एक गांव का ही एक व्यक्ति आलोक जोशी ललिता के घर पहुंचा। उस समय घर पर केवल ललिता की दोनों बेटियां मौजूद थीं। आरोप है कि आलोक जोशी ने घर में घुसकर बेटियों को डराया-धमकाया। इसी बीच ललिता के ससुराल पक्ष के छोटे माता-पिता को इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत वहां पहुंचे और बेटियों को सुरक्षित अपने घर ले गए।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि इसी रात आलोक जोशी दोबारा उनके घर आया और घर से चार चांदी की चूड़ियां और एक चांदी का मंगलसूत्र चुरा लिया। इन आभूषणों की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपये बताई जा रही है।
ललिता का यह भी आरोप है कि आलोक जोशी लगातार उन्हें और उनकी बेटियों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस घटना के बाद से पूरा परिवार डर और दहशत में है।
घटना की जानकारी मिलते ही ललिता ने झाकड़ी पुलिस थाना में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305, 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपित आलोक जोशी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही पीड़िता और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।