रांची, 10 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन सोमवार को 11 बजकर 10 मिनट में सदन की कार्यवाही शुरू हुई।
सदन की शुरुआत होते ही नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में लचर विधि व्यवस्था का सवाल उठाया और इस पर चर्चा कराने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिल रहा है और यह स्थिति हेमंत सरकार की वजह से बनी है। मरांडी ने कहा कि राज्य में लगातार हत्याएं हो रही हैं और ऐसा लगता है कि राज्य में अपराधियों का हौंसला बढ़ गया है, “हेमंत है तो हिम्मत है।”
इसके बाद भाजपा के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस पर स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने सदस्यों को समझा-बुझाकर उन्हें सीट पर बैठने का प्रयास किया, लेकिन हंगामा जारी रहा। अंततः स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।