चंपावत, 10 मार्च (हि.स.)। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस आज सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिन्यारी के पास हुआ। बस में 25 यात्री सवार थे, जिनमें से कुछ काे मामूली चाेटें आई हैं।
एजीएम टनकपुर नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि बस काफी स्पीड में थी, जिसे चालक नियंत्रित नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि बस में कोई तकनीकी कमी नहीं थी, लेकिन बस काफी पुरानी थी। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस से पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है। गनीमत रही कि बस खाई ओर नहीं गिरी अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।