वाराणसी,19 मार्च (हि.स.)। जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट पर बुधवार को गंगा में नहाते समय लखनऊ के युवक और युवती फिसल कर गहरे पानी में डूबने लगे। दाे लाेगाें काे नदी में डूबता देख वहां आए स्नानार्थियाें ने शोर मचाया। माैके पर आए जल पुलिस के जवान संतोष कुमार ने पानी में उतर मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित नदी बाहर निकाल लिया। दोनों ने जल पुलिस के जवान का आभार जताया। वहीं, घाट पर मौजूद लोगों ने भी जवान की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ निवासी आर्य कुमार पुत्र बबलू कुमार और युवती मंजू कुमारी अपने दोस्त उपेन्द्र के साथ वाराणसी बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने आए थे। मंदिर में दर्शन पूजन के पूर्व तीनों अस्सीघाट घूमने के बाद टहलते हुए तुलसीघाट पहुंचे। तीनों गंगा में स्नान करने पानी में उतरे। उपेन्द्र ने सीढ़ी पर बैठ कर स्नान किया। वहीं, आर्य कुमार और मंजू सीढ़ी से थोड़ा आगे बढ़कर नहाने के लिए गंगा में उतरे। इस दाैरान गहराई हाेने के चलते दाेनाें नदी में डूबने लगे। दाेनाें काे
जल पुलिस के जवान ने नदी में डूबने से बचा लिया।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तुलसीघाट पर पानी के गहराई का अंदाजा न मिलने पर अक्सर नहाने आए पर्यटक या स्नानार्थी डूब जाते हैं।