मंडी, 30 दिसंबर (हि.स.)। मंडी शहर के जानेमाने रंग कर्मी एवं अभिनेता गगन शर्मा की बहुचर्चित फिल्म द रैबिट हाउस नये साल में रिलीज होने जा रही है। पहाड़ी लोक जीवन और संस्कृति पर आधारित यह फिल्म तीन जनवरी को रिलीज हो रही है। द रेबिट हाउस फिल्म एक पहाड़ी गेस्ट हाउस की कहानी है, जहां एक युवा दंपति आकर रहते हैं। गेस्ट हाउस के मालिक और गांव के लोग उन्हें स्थानीय खान-पान और संस्कृति से परिचित कराते हैं। लेकिन दंपति के बीच अनबन होने लगती है, जिससे तनाव पैदा होता है। इसी दौरान एक बड़ी त्रासदी घटित होती है, जिससे गेस्ट हाउस के मालिक और उनके बेटे को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
फिल्म इस त्रासदी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कई मोड़ और ट्विस्ट हैं। फिल्म के अभिनेता गगन शर्मा ने बताया कि इस फिल्म में कॉमेडी, ह्यूमर, ड्रामा और सस्पेंस के तत्व शामिल हैं।जो दर्शकों को देर तक अपने साथ जोड़े रखने में कामयाब होगी। इसके अलावा यह फिल्म हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों को दर्शाती है, जो सिनेमैटोग्राफर के द्वारा बहुत ही आकर्षक तरीके से प्रदर्शित की गई है। यह हिमाचल प्रदेश में फिल्माई गई है। फिल्म की लगभग 95 प्रतिशत शूटिंग हिमाचल प्रदेश विशेष रूप से कुल्लू जिला की सेज वैली में सांगड़ से आगे रेला गांव में हुई है।
रैबिट हाउस वास्तव में एक गेस्ट हाउस है जो उसी गांव में स्थित है। इस फिल्म काे मंडी में हुए फिल्म फेस्टिवल में बैस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिल चुका है। फिल्म के निर्देशक वैभव कुलकर्णी ने ही इस कहानी को लिखा है और रैबिट हाउस को केंद्र में रखकर इसे विकसित किया है। इस फिल्म में गगन प्रदीप विक्की भाई की भूमिका में हैं, जबकि प्रीति शर्मा उनकी पत्नी निमी की भूमिका निभा रही है। जबकि फिल्म में करिश्मा कोमल की भूमिका में हैं और अमित रेहान श्रीकांत की भूमिका में हैं।
फिल्म के निर्माता कृष्णा और सुनीता हैं, जबकि सुरेश पूना से हैं और पुलिस की भूमिका में हैं। गगन प्रदीप जो फिल्म की मुख्यभूमिका में नज़र आएंगे, इन दिनों मुंबई में हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म दर्शकों के मनोरंजन के अलावा हिमाचली संस्कृति और पर्यटन को भी विश्वमानचित्र पर लाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने हिमाचल वासियों से आग्रह किया है कि तीन जनवरी को रिलीज होनी वाली इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमा घरों में जाकर अवश्य देखें।