नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अब राजीव चौक मेट्रो स्टेशन खुला रहेगा, सिर्फ गेट नंबर 5 और 6 बंद रहेंगे
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के राजीव चौक स्टेशन पर सिर्फ गेट नम्बर 5 और 6 यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस स्टेशन पर अन्य गेट से यात्रियों की आवाजाही पूर्व की भांति जारी रहेगी।
डीएमआरसी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों से प्राप्त नवीनतम निर्देशों के अनुसार राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नम्बर 5 और 6 को छोड़कर आज रात यानि 31 दिसंबर 2024 तक सेवाओं के समाप्त होने तक यात्रियों के लिए खुला रहेगा।