फतेहाबाद, 21 अप्रैल (हि.स.)। टोहाना के गांव भोडिय़ाखेड़ा में चोरों ने पूर्व चेयरमैन के घर से लाखों रुपये के सोने के जेवरात चोरी कर लिए। इस बारे में सूचना मिलते ही सदर टोहाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भोडिय़ाखेड़ा निवासी कांशीराम, पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि गत दिवस अज्ञात चोर उसके मकान में घुस गए और अलमारी में से 5 तोले सोने का हार, 2 तोले की कानों की बालिया, आधा तोले सोने का टीका, साढ़े 3 तोले की 4 अंगूठियां चोरी कर ले गए हैं। जब उसे चोरी का पता चला तो पहले उसने अपने स्तर पर चोरों की आसपास तलाश की लेकिन जब चोरों के बारे में कुछ पता नहीं चला, तो उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में सदर टोहाना पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Popular Categories




